Sushant Singh Rajput Death: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पहले ही दिन से उनके फैंस मामले की जांच की मांग उठा रहे हैं। बता दें कि एक्टर की मौत को 3 साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है मगर कोई बड़ा सबूत हाथ न लगने के चलते मामला रबड़ की तरह खिचता जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि इस पूरे केस को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने कई परतें खोल दी हैं जोकि लोगों को हैरान कर रही हैं। आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में–
Sushant Singh Rajput Death
डिप्टी सीएम ने खोली परतें
दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि “सुशांत और उनकी सेकेट्री दिशा सालियान की मौत मामले में प्रखरता से जांच की जा रही है। वहीं सीबीआई की टीम को जांच के दौरान बड़े सुबूत मिले हैं, एक बार जब सारे सुबूत मिल जायेंगे तो मामले को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं इस केस में कई ऐसे भी अज्ञात लोग सामने आए हैं जो सबूत होने का दावा कर रहे हैं, ऐसे में उन लोगों से भी संपर्क किया जाएगा।”
CBI के पास हैं बड़े सुबूत
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि “इस मामले में कई सुबूत जमा किए जा रहे हैं उनकी तथ्यता के आधार पर जांचकर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। अभी पूरे केस में काम चल रहा है ऐसे में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना थोड़ी जल्दबाजी होगी। हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए।” वहीं बता दें कि लंबे वक्त बाद इस तरह का बयान आना सुशांत के फैंस को राहत जरूर दे रहा है जो उनके केस में लगातार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
फैंस ने ली राहत की सांस
बता दें कि तीन साल पहले एक्टर की बॉडी उनके घर में पंखे से लटकी पाई गई थी। इस घटना के कुछ समय के बाद ही उनकी सेकेट्री दिशा सालियान ने छत से गिरकर रहस्यमयी तरीके से आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही लगातार एक्टर को चाहने वाले और उनके तमाम फैंस इंसाफ की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि कई बार सुशांत से जुड़े हैशटैग ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगते हैं।