कश्मीर फाइल्स की सुपर सक्सेस के बाद अब इसके मेकर्स दर्शकों के लिए इसी फिल्म के दौरान की गई रिसर्च पर एक डाॅक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आ रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड 11 अगस्त से जी5 पर रिलीज होगी। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का दुख पर्दे पर लाने वाली द कश्मीर फाइल्स की यह सीरीज अब लोगों को उन घटनाओं की और गहरी काली सच्चाई दिखाने के लिए तैयार है। पिछले दिनों सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था और तभी से इसकी चर्चा तेज हो गई है।
एक बातचीत के दौरान पल्लवी जोशी इस पर कहती हैं कि फिल्म में हमने केवल नरसंहार पर फोकस किया था। लेकिन ये सब क्यों, कैसे, कहां और किस वजह से शुरू हुआ, इसकी हिस्ट्री जानना बहुत जरूरी है। यह कहना मुनासिब नहीं होगा कि आतंकवाद की वजह से ही कश्मीरियों को वहां से भागना पड़ा था। कश्मीर एक मुद्दा क्यों बना और अभी तक क्यों बना हुआ, ये सभी बातें आनी चाहिए।
पल्लवी जोशी का कहना है कि जब से हम आजाद हुए हैं तबसे लेकर अब तक कश्मीर में क्या-क्या होता रहा है और किस तरह से वहां पर माइनाॅरिटीज को पाॅलिटिकल कल्चरल डिजाइन के तहत कुचला गया था। इन सब चीजों को सामने लाना जरूरी है। हमें कई सारे फैक्ट्स मिले थे, जिसका केवल कुछ ही हिस्सा हम फिल्मों में इस्तेमाल कर पाए थे। फिर इस सीरीज का आइडिया आया था।
द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड सात एपिसोड की सीरीज होगी। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए कहा था कि यह साल 2022 की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की अगली कड़ी है। यह डॉक्यूमेंट्री उस रिसर्च का परिणाम है जो उन्होंने और उनकी टीम ने द कश्मीर फाइल्स बनाते समय किया था। विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा वह जल्द ही अपनी फिल्म द वैक्सीन वॉर लेकर आने वाले हैं।