Home » ना आलिया ना सलमान, अदा शर्मा की फिल्म ने छुड़ाए सबके छक्के! बॉक्सऑफिस पर अब तक किया इतना कलेक्शन
The Kerala Story BO Collection
मनोरंजन

ना आलिया ना सलमान, अदा शर्मा की फिल्म ने छुड़ाए सबके छक्के! बॉक्सऑफिस पर अब तक किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story BO CollectionThe Kerala Story BO Collection: द केरल स्टोरी फिल्म कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है मगर फिल्म की कमाई की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। लगातार विवादों में रहने के बावजूद भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। इसके चलते एक्ट्रेस अदा शर्मा भी अब कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही हैं। पिछले कुछ समय में ही एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में भारी इजाफा हुआ है। साथ ही उन्होंने अब महिला लीड की फिल्मों में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में–

The Kerala Story BO Collection

इन मूवीज को छोड़ा पीछे

अपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्में बेहद कम बनी है। यानी ऐसी मूवीज जिसमें फीमेल को लीड रोल में रखकर कहानी को बुना गया हो, बेहद कम हैं। ऐसी मूवीज की बात करें तो आलिया भट्ट की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का नाम लिया जाता है। मगर अब द केरल स्टोरी फिल्म ने कमाई के मामले में इन दोनों को ही पीछे छोड़ दिया है। साथ ही इसे देखते हुए यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में और भी कमाई कर सकती है।

द केरल स्टोरी के सामने फीके पड़े सलमान

The Kerala Story BO Collectionवहीं इसी साल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी रिलीज हुई थी मगर इसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स देखने को नही मिला। इसे द केरल स्टोरी ने पहले ही पीछे छोड़ दिया था। आपको बता दें कि अब तक इस फिल्म ने 156.69 करोड़ की कमाई कर ली है, जो रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। इस सक्सेस के बाद मेकर्स के साथ स्टार कास्ट भी खुश नजर आ रही है।

अदा शर्मा ने जाहिर की खुशी

The Kerala Story BO Collectionखबरों की मानें तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘एक कलाकार होने के नाते फिल्म के कलेक्शन को देखकर खुशी तो होती है मगर मुझे सबसे ज्यादा खुशी मूवी में काम करके हुई है।’ बता दें कि इन दिनों इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह अदा शर्मा की ही चर्चा हो रही है, जिसके चलते उनकी पॉपुलैरिटी में भारी इजाफा हुआ है।