Home » OTT पर तहलका मचा रही ये फिल्म, 722 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई
मनोरंजन

OTT पर तहलका मचा रही ये फिल्म, 722 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई

नई दिल्ली।  इन दिनों तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस मूवी ने कमाई के मामले में कई सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर उठी ‘हनुमान’ की सुनामी के बीच सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ टिकी हुई है। ये मूवी अब तक दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और अब तो ओटीटी पर भी जमकर तहलका मचा रही है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन के मुताबिक, सिनेमाघरों के बाद अब प्रभास की ‘सालार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छा गई है। ये फिल्म 20 जनवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है और अब ये देशभर में ट्रेंड करने रही है। आज भारत में टॉप 10 फिल्में ट्रेंड कर रही हैं और इस लिस्ट में ‘सालार’ ने अलग-अलग चार भाषाओं में कब्जा कर लिया है।

ट्रेडिंग लिस्ट में चार स्थानों पर ‘सालार’ का कब्जा
टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर ‘सालार’ (तेलुगु), दूसरे नंबर पर ‘सालार’ (तमिल), पांचवें नंबर पर ‘सालार’ (कन्नड़) और सातवें नंबर पर ‘सालार’ के मलयालम वर्जन ने कब्जा किया हुआ है। हालांकि, प्रभास की ‘सालार’ का हिंदी वर्जन अभी स्ट्रीम नहीं हुआ है। चर्चा है कि बहुत जल्द ये ओटीटी पर फिल्म हिंदी में भी आ जाएगी।

‘सालार’ ने छप्परफाड़ की 700 करोड़ से ज्यादा कमाई
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने अब तक दुनियाभर में तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। 500 और 600 करोड़ क्लब तो बहुत पहले ही पीछे छूट गए थे। मनोबाला विजयबालन के अनुसार ‘सालार’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 722.29 करोड़ की कमाई कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े 30 दिनों के हैं।

6 साल बाद बॉक्स ऑफिस के राजा बने प्रभास
सुपस्टार प्रभास ने 6 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा है। 2017 में ‘बाहुबली 2’ की बड़ी सक्सेस के बाद प्रभास का करियर अचानक ट्रैक से उतर गया था। 2019 में रिलीज हुई ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी लेकिन फिर ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुईं। इसके बाद उन्होंने ‘सालार’ के लिए सुपरहिट डायरेक्टर प्रशांत नील से हाथ मिलाया और वह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के राजा बन गए हैं।