Home » पढ़ने की शौकीन ट्विंकल खन्ना ने बेटी की परेशानी को ऐसे किया दूर
मनोरंजन

पढ़ने की शौकीन ट्विंकल खन्ना ने बेटी की परेशानी को ऐसे किया दूर

आज अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किताबों से दोस्ती के फायदे गिनवाती नजर आईं।
ट्विंकल खन्ना लिखने और पढ़ने  की काफी शौकीन हैं। उनके लिखे कॉलम अखबारों में छपते रहते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। आज अभिनेत्री ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे लिए किताबें सिर्फ पढ़ने भर की चीज नहीं है। मैंने जिंदगी के कई तजुर्बे किताबों से हासिल किया है। किताबों ने कठिन से कठिन समय में मार्गदर्शन किया है। एक बार तो मेरी बेटी काफी परेशान थी तब मैंने उसे एक कहानी पढ़कर सुनाया था’।

‘मेला’ स्टार ट्विंकल खन्ना अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मेरी बेटी तैराकी सीखने जाती थी। तैराकी और धूप की वजह से उसका रंग थोड़ा गहरा हो गया था। उन्हीं दिनों मेरे किसी रिश्तेदार ने उसकी त्वचा को देखते हुए कहा था कि ये प्यारी तो है, लेकिन इसका रंग भाई के जितना साफ नहीं है। नितारा ने इसे सुन लिया था और वह तैराकी क्लास नहीं जाना चाहती थी। उसने मुझसे कहा कि वह भी चाहती है कि उसका रंग भैया जैसा हो जाए’।

ट्विंकल खन्ना ने जब अपनी बेटी के मुंह से यह सुना तब वे काफी परेशान हो गई थीं। ट्विंकल बताती हैं, ‘मैंने नितारा को फ्रीडा काहलो की सचित्र जीवनी की किताब दिखाई। फ्रीडा की चमकदार त्वचा बिल्कुल आरव जैसी नहीं थी। उनकी भौहें बीच में मिली हुई थीं। मैंने फिर उसे बताया कि ये एक बेहद प्रतिभाशाली महिला हैं और इन्होने कभी भी रंग को अपने रास्ते में नहीं आने दिया। आज फ्रीडा नितारा की रोल मॉडल है। वह इन दिनों अधिक सनब्लॉक क्रीम का उपयोग भी नहीं करती है। एक किताब से उसकी पूरी सोच बदल गई। अब वह अपने रंग को लेकर परेशान नहीं होती है। आप भी अपने बच्चों को पढ़ने की आदत दिलाएं’।