Uorfi Javed New Outfit: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन और सतरंगी स्टाइल से सभी का ध्यान खींच लेती हैं। जब भी कुछ अटपटा पहन कर उर्फी एंट्री लेती हैं वो न चाहते हुए भी खबरों में आ ही जाता है। हाल ही में उर्फी को नए लुक के साथ स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनका ये अनोखा गाउन और उस पर कंधो से लेकर टांगो तक ट्रांसपेरेंट पट्टी सभी को हैरान कर रही हैं। इस पर मिले जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।
Uorfi Javed New Outfit
गुलाबी बालों में स्पॉट हुईं उर्फी
हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई के खार में स्पॉट किया गया, जहां अपने आउट फिट को लेकर वो एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। इस दौरान उर्फी ग्रीन कलर की गाउन पहने दिख रही हैं इसमें कंधे से लेकर पैरों तक एक ट्रांसपेरेंट पट्टी सभी का ध्यान खींच रही हैं। वहीं उर्फी ने अपने बालों को गुलाबी रंग से रंगा हुआ है, जिसे देखकर सभी यूजर्स एक बार फिर अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं पैप्स को देखकर वो अपना लेग फ्लॉन्ट करते हुए पोज देती हुई दिख रही हैं।
ट्रांसपेरेंट पट्टी ने खींचा ध्यान
आपको बता दें कि कैमरों को देख कर उर्फी ने रुककर कई किलर पोज दिए। उनकी ये तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं साथ ही इन पर कई रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर कुछ यूजर्स उनके इस आउटफिट को पसंद करते हुए उर्फी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उन्हें इस अजीबोगरीब आउटफिट को लेकर भी ट्रॉल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उर्फी पहचान में नही आ रही’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आजकल न जाने क्या क्या देखना पड़ता है।’
नए लुक पर ट्रॉल हुईं एक्ट्रेस
वहीं कई यूजर्स फनी कमेंट्स करके उर्फी के इस नए लुक का मजाक बना रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को ट्रॉल किया गया हो, वो जब भी कुछ नया पहनती हैं ट्रॉल्स के निशाने पर आ जाती हैं। बता दें कि उर्फी पर इन सबका कोई फरक नहीं पड़ता है वो फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। पिछले दिनों में उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।