Urfi Javed Alien Look: फैशन आइकॉन के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वो कुछ ऐसा ट्राई करती हैं जो चर्चाओं में आ ही जाता हैं वैसे तो हर हर बार उर्फी अपने ड्रेस में कम कपड़े का प्रयोग करती हैं, लेकिन इस बार पूरी थान ही लपेट ली है। हाल ही में सामने आई उनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही यूजर्स भी इन तस्वीरों को देख हंसी से लोट पोट हो फनी कमेंट्स कर रहे हैं। देखिए–
Urfi Javed Alien Look
उर्फ ने लपेटा सिर से पास तक कपड़ा
हाल ही में उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उनका कुछ बदला अंदाज देखने को मिल रहा है। इन फोटोज में उर्फी ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने अपने पूरे सिर को कवर किया हुआ है। इस दौरान एक्ट्रेस की केवल आंखे, नाक और मुंह ही नजर आ रहा है। उनके इस नए लुक को देख जहां एक ओर यूजर्स का सिर चकरा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स हंसी के मारे अपना पेट पकड़ने पर भी मजबूर हो रहे हैं।
फोटो देख फैंस का सिर चकराया
आपको बता दें कि इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में “मास्क ऑन” लिखा है। इस बीच उर्फी ने मुस्कुराते हुए पैप्स के साथ बात की और उनके सवालों का जवाब भी दिया। उनका ये अतरंगी लुक एड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स फनी रिएकशंस देते दिख रहे हैं।
यूजर्स ने बोला “स्पाइडर मैन की मौसी”
एक यूजर ने कमेंट करते हुए “लगता है इसे अक्ल आ गई” लिखा तो वहीं दूसरे यूजर ने “अरे दीदी क्या हुलिया बना रखा है?” लिखते हुए सवाल किया। वहीं एक अन्य यूजर ने फनी अंदाज में कमेंट करते हुए उर्फी को स्पाइडरमैन की मौसी तक बता दिया। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने कुछ हटके ट्राई किया हो। उर्फी हर बार कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करती हैं जिसके चलते वो कई बार ट्रॉल भी हो जाती हैं।