Home » पहलवानों के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों पर बरसीं Urfi Javed, पोस्ट शेयर कर बोलीं ‘कुछ तो शर्म करो’
Wrestlers Protest
मनोरंजन

पहलवानों के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों पर बरसीं Urfi Javed, पोस्ट शेयर कर बोलीं ‘कुछ तो शर्म करो’

Wrestlers ProtestWrestlers Protest: अपने फैशन सेंस के चलते लोगों की जुबां पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) बनी रहती हैं। इन दिनों हसीना जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक फोटो को लेकर उर्फी ने यूजर्स की क्लास लगा दी है। कड़ा रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जोकि अब खूब वायरल हो रही है। वहीं इस पर उनके फैंस उर्फी की तारीफ करते हुए भी नजर आए।

Wrestlers Protest

उर्फी ने शेयर की पोस्ट

दरअसल नए संसद के उदघाटन के दिन जब आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मार्च निकालने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका, जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। इस बीच एक फोटो नजर आई जिसमें बस में बैठकर पहलवान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये फोटो फेक है, जिसे एक सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट किया गया है। इस तस्वीर लेकर अब उर्फी जावेद का ट्वीट भी सामने आया है जिसमें वो गलत खबर फैलाने वालों पर गुस्सा करती हुई नजर आईं।

फेक न्यूज फैलाने वालों पर भड़की उर्फी

Wrestlers Protestआपको बता दें कि उर्फी जावेद ने एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें नकली और असली में साफ अंतर नजर आ रहा है। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि “अपने झूठ को सच बनाने लोग फोटो को एडिट करने का सहारा लेते हैं। किसी को भी इतना नीचा नहीं गिरना चाहिए दूसरों को गलत ठहराने के लिए झूठ की मदद ली जाए” वहीं बता दें कि पोस्ट करने के बाद से ये पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए दिखे।

ये है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक महीने से पहलवान आंदोलन कर रहे हैं। ये प्रोटेस्ट ‘रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किया जा रहा है, जिन पर यौन उत्पीडन के मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। वहीं बीते दिन हुई पूरी घटना ने एक बार फिर सभी का ध्यान इस ओर ला दिया है।