मशहूर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इस वक्त अपनी अपकमिंग वेब सीरीज “द कश्मीर फाइल्स: अनरेपोर्टेड” को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं। कुछ वक्त पहले ही इसका ट्रेलर आउट किया गया है जिस पर बड़ी संख्या में रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बीच ट्विटर पर एक व्यक्ति ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी फिल्म बनाने पर सवाल किया गया है। इस पर सामने आते हुए विवेक अग्निहोत्री की ओर से जवाब दिया गया है जोकि इन दिनों खबरों में आ गया है। आइए जानते हैं –
यूजर ने मणिपुर हिंसा को लेकर पूछा सवाल
दरअसल हाल ही में वेब सीरीज “द कश्मीर फाइल्स: अनरेपोर्टेड” को लेकर विवेक अग्निहोत्री की ओर से ट्वीट किया गया। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘भारतीय न्यायपालिका कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर किसी मूक दर्शक की भांति सारा तमाशा देखती रही..सिस्टम लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रहा” इस ट्वीट के बाद जैसे ट्विट्स की बाढ़ सी आ गई। हर कोई अपनी बात सामने रखने लगा। इसी दौरान एक यूजर ने ट्वीट करते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर भी सवाल कर दिया।
Vivek Agnihotri ने दिया ऐसा जवाब
आपको बता दें कि इस बीच इस यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि “हमारा समय खराब मत करो अगर दम है तो एक फिल्म मणिपुर हिंसा पर जाकर बनाओ” इसे विवेक अग्निहोत्री ने नजर अंदाज नहीं किया और तुरंत इस पर अपना जवाब दिया। उन्होंने इसके जवाब में लिखा कि “मुझ पर इतना भरोसा करने के लिए बोहोत धन्यवाद मगर सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या? तुम्हारी ‘टीम इंडिया’ में कोई और मर्द फिल्म मेकर नहीं है? बता दें कि इस ट्वीट के बाद से अब एक नया घमासान शुरू हो गया है।
क्या हो रहा है असम में?
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दो महीनों से मणिपुर में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहां मौजूद कुकी और मैतई जनजातियों के बीच जातीय संघर्ष के चलते ऐसा माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ समय पहले ही इससे जुड़ा देश को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड निकली जा रही है, घटना के सामने आने के बाद से देश में आक्रोश का माहौल है।