Home » ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए अभी और करना होगा इंतजार, सेंसर बोर्ड की ओर से नहीं मिला सर्टिफिकेट
मनोरंजन

‘इमरजेंसी’ देखने के लिए अभी और करना होगा इंतजार, सेंसर बोर्ड की ओर से नहीं मिला सर्टिफिकेट

पिछले कई दिनों से कंगना रनौत चर्चा में हैं, जिसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency)। कंगना रनौत ने देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित विषय ‘आपातकाल’ पर फिल्म बनाई है, जो 1975 से 1977 के दौरान देशभर में लागू की गई थी।

इंदिरा गांधी सरकार के इस फैसले ने पूरे देश को प्रभावित किया था। इस पर बनी फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जानी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। इससे पहले भी कंगना की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली है, लेकिन इस बार रिलीज के 5 दिन पहले कंगना की फिल्म को ये झटका मिला है।

फिर टली इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज डेट

फिल्म को फिलहाल सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिसके चलते इमरजेंसी की रिलीज डेट को फिर टाल दिया गया है। इससे पहले खुद कंगना रनौत ने इसकी जानकारी अपने फैंस को दी थी। दूसरी तरफ इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत के फैंस के बीच एक अलग ही हाइप बनी हुई है। कंगना के फैन बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

क्या बोलीं कंगना रनौत?

शुक्रवार को अभिनेत्री ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कहती हैं- ‘ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है। ये सच नहीं है। दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है क्योंकि कई तरह की धमकियां मिल रही थीं। जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। हम पर दबाव है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि तब दिखाने के लिए क्या बचेगा… यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मुझे इस देश की स्थिति के लिए बहुत खेद है।’