Home » World Cup 2023: फाइनल मुकाबला देखने बेटे के साथ अहमदाबाद पहुंचे विवेक ओबेराय
World Cup 2023
मनोरंजन

World Cup 2023: फाइनल मुकाबला देखने बेटे के साथ अहमदाबाद पहुंचे विवेक ओबेराय

World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के (IND. vs AUS.) बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले को लेकर भारतवासी काफी उत्साहित है। क्रिकेट फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स  भी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बीच विवेक ओबरॉय भी अपने बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस मौके का विवेक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।

World Cup 2023

मेरी जुबान पर दो ही शब्द हैं, इंडिया, इंडिया। हम जीतेंगे, भारत जीतेगा मैं और विवान इस फाइनल के लिए काफी एक्साइटेड नजर हैं। इतने बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतना शोर, जोश और एनर्जी होगी, मैं चाहता हूं कि उसका अनुभव मेरा बेटा भी करे और खूब एन्जॉय करें।” इस तरह से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मुकाबले से पहले विवेक ओबरॉय ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर दी है।

क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के अनुसार भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की कलाबज टीम मैच शुरू होने से पहले शानदार एयर शो करेगी। इनिंग ब्रेक के दौरान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम मंे पूरे दर्शकों को संगीतकार प्रीतम और गायक जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी की लाइव प्रस्तुतियों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही एक विशेष लेजर और लाइट शो होगा। जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत के साथ ही अन्य मशहूर हस्तियां भी पहुंचेंगी।

Search

Archives