अमरेली। गुजरात के अमरेली में एक प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है। जिसका प्रयोग पायलटों की ट्रेनिंग में किया जाता था। इस प्लेन क्रैश में पायलट समेत 2 लोगों की मौत की खबर है। घटना स्थल पर अमरेली फायर विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमरेली के गिरिया रोड पर एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित पायलट ट्रेनिंग सेंटर का प्लेन क्रैश हुआ है। हादसे के वक्त प्लेन में पायलट समेत कुल 2 लोग सवार थे, हादसे में दोनों के मौत की खबर है।