सूरत। गुजरात के सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार की शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने मार्केट की पहली और दूसरी मंजिल को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इतने में मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की घेराबंदी की और देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। बुधवार को इस मार्केट में दोबारा आग लगी थी।
सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में मंगलवार को लगी आग के बाद एक बार फिर भीषण आग लग गई है। मंगलवार को आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था, लेकिन बुधवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में खराबी के कारण लगी होगी। शिवशक्ति टेक्सटाइल्स मार्केट की करीब 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। यातायात फिलहाल बंद है। लगभग 20 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
एक व्यक्ति की झुलसने से मौत
आग के कारण करोड़ों रुपए का सामान नष्ट हो गया है। कई दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। धुआं आसपास के इलाकों तक फैल गया है। आग सुबह करीब 7 बजे लगी और 14 घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि एक व्यक्ति के झुलसने से मौत की खबर भी है।
आग पर काबू पाने 50 दमकल, 300 करोड़ से अधिक का नुकसान
50 से अधिक दमकल गाड़ियां लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ऑक्सीजन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मार्केट में 846 दुकान है। कई दुकानें और सामान जलकर राख हो गए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापारियों को कोई 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
रो पड़े व्यापारी,आस पास के मार्केट भी बंद कराए गए,स्ट्रक्चर हो रहा कमजोर
अनेक व्यापारी उनकी दुकान जल जाने से रोते हुए भी दिखे। आस पास की दूसरी मार्केट को भी एहतियातन बंद करा दिया गया है। फायर ऑफिसर कृष्ण मोड़ ने कहा कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कमजोर होता जा रहा है।
भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सूरत शहर शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में जो आग लगी है। उसे बुझाने के लिए सूरत शहर की फायर टीम काम में लगी हुई है। काफी बड़ी मात्रा में फायर इक्यूवमेंट और डिवाइस इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ पूरे एरिया में नाकाबंदी करके लोगों को निकाला जा रहा है। किस तरह लोगों को बचाया जा सके, किस तरह लोगों की हिफाजत की जा सके इसके प्रयास जारी हैं, इसके लिए पूरे बंदोबस्त टीम बनाई गई है, उसी के हिसाब से पुलिस का डेप्लॉयमेंट भी किया गया है।