Home » कांडला की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच कर्मचारियों की मौत
गुजरात

कांडला की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच कर्मचारियों की मौत

कांडला। गुजरात के कच्छ जिले के कांडला में इमामी एग्रो प्लांट में एक सुपरवाइजर समेत पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे एक केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई करते समय जहरीले धुएं के संपर्क में आने से कर्मचारियों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में चार प्रवासी मजदूर थे, जबकि एक पाटन जिले का रहने वाला था। माना जा रहा है कि यह हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब वे एक तेल टैंक की सफाई कर रहे थे। पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर दोनों ने जांच शुरू कर दी है। गुजरात के कांडला में इमामी एग्रोटेक प्लांट खाद्य तेल, बायोडीजल, रिफाइंड पाम, सोयाबीन तेल और वनस्पति घी का उत्पादन करती है। इसकी उत्पादन क्षमता 3,200 टन प्रतिदिन है। कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह घटना बुधवार को एग्रोटेक प्लांट में करीब 12ः30 बजे हुई। दुर्घटना के समय कर्मचारी अपशिष्ट उपचार संयंत्र की सफाई कर रहे थे।