रेवाड़ी। न्यू ईयर की पार्टी मनाकर लौट रहे रेवाड़ी के चार दोस्तों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया, वहीं चारों के परिवारों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे के चलते गांव में कुछ लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं।
नववर्ष पर घूमने गए रेवाड़ी के गांव लिसाना के चार दोस्तों की हरिद्वार में हुए भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बृहस्पतिवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छाया गया। युवकों के परिजनों ने रात को ही हरिद्वार के लिए निकल पड़े थे। बताया गया कि सुबह से ही गांव के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, लेकिन कोई भी बोलने की स्थिति में नहीं था। सुबह से गांव में किसी भी परिवार में चूल्हे नहीं जले। देर शाम तक चारों के शव गांव में नहीं पहुंचे थे।
बेसुध हालत में हैं परिजन
उधर, मृतकों के परिजन बेसुध हालत में हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ग्रामीण भी रोते नजर आए। मरने वालों में तीन अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इनमें दो युवक आपस में चचेरे भाई थे। सभी की शादी भी हो चुकी थी।