Home » रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने 13 महीने में गंवाए 2.65 करोड़, हैरान कर देगा ठगी का मामला
हरियाणा

रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने 13 महीने में गंवाए 2.65 करोड़, हैरान कर देगा ठगी का मामला

गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के एक रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने जाल में फंसा लिया। साइबर ठगों ने करीब 13 महीने में धीरे-धीरे करके रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से दो करोड़ 65 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। उधर एक महिला को भी ठगी का शिकार बनाया गया है।

साइबर ठगों ने गुरुग्राम के एक रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई। सेक्टर-54 के लालगून अपार्टमेंट के रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2023 में उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन देखा था। इसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर अच्छे रिटर्न की बात कही गई थी। जब उन्होंने बात आगे की तो उनके वाट्सएप पर एक लिंक भेज दिया गया और उनके मोबाइल में शेयर मार्केट से संबंधित एक एप डाउनलोड कराया गया।

निवेश कर मुनाफा कमाने की बात कही

रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि एप संचालित करने वाले लोगों ने उनसे शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाने की बात कही। रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने शुरुआत में कुछ रुपये लगाकर शेयर खरीदे। जब उन्हें भारी मुनाफा दिखने लगा, तब उन्होंने और रुपये इन्वेस्ट कर दिए। जब उन्होंने शेयर बेचकर रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह नहीं निकल सके। आरोपितों में रुपये निकालने के लिए उनसे सिक्योरिटी मनी के नाम पर और रुपये जमा करवाए।

Search

Archives