पलवल। सोहना रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार की टक्कर से ईको कार चालक राजमिस्त्री, उसकी पत्नी और पिता की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से भरतपुर (राजस्थान) के सहेडा के रहने वाले 42 वर्षीय कुंवर अपने परिवार के साथ लंबे समय से सोहना में रह रहे थे। कुंवर राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।