Home » दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक भिड़ीं 3 गाड़ियां, 4 लोग घायल
हरियाणा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक भिड़ीं 3 गाड़ियां, 4 लोग घायल

फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें गाड़ियों में सवार कुल चार लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा क्यों और कैसे हुआ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुबह तीन गाड़ी आपस में भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक को ऊपर एक गाड़ी चढ़ गई। तीनों गाड़ियों में चार लोग सवार थे जो घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी गाड़ियों को क्रेन की मदद से साइड में कराया।

Search

Archives