Home » बड़ा रेल हादसा टला : सैंकड़ों लोगों की बची जान, एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ
हरियाणा

बड़ा रेल हादसा टला : सैंकड़ों लोगों की बची जान, एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ

फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मुंबई से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली थी, लोको पायलट की सूझबूझ और तुरंत ब्रेक लगाने से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। हादसे के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

एनएचपीसी अंडरपास के ऊपर से गुजर रही रेलवे की मेन डाउन लाइन (दिल्ली की तरफ जाने वाली) कैंटर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। इस क्षतिग्रस्त लाइन पर मुंबई से देहरादून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। क्योंकि ट्रेन की गति काफी धीरे थी। लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को तत्काल रोक दिया। साथ ही उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पांच घंटे तक ट्रैक की मरम्मत का काम चला। जिसकी वजह से ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई। ट्रक की मरम्मत के चलते एनएचपीसी अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

एनएचपीसी अंडरपास पर अधिक ऊंचाई वाले वाहनों को रोकने के लिए लोहे का गाटर लगाया गया है। क्योंकि अधिक ऊंचाई बड़े वाहन अंडरपास से निकल नहीं सकते हैं। दो दिन पहले वह गाडर क्षतिग्रस्त हो गया था। उस गाडर को क्रेन की मदद से साइड में रखवा दिया गया था।

Search

Archives