Home » कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद, कई कर्मचारी अंदर फंसे
देश हरियाणा

कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद, कई कर्मचारी अंदर फंसे

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में सेक्टर 29 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंच गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर अभी कई कर्मचारियों के फंसे हुए हैं। इस आग से कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल अभी तक इस आग हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

सेक्टर 29 पार्ट-2 स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार को आग लग गई। कर्मचारियों ने आग की सूचना दमकल विभाग में दी। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग अभी बेकाबू है, जिसे बुझाने में दमकलकर्मी जुटे हुए है।

दमकल अधिकारी गुरमेल ने बताया कि आदर्श कपड़ा फैक्टरी में लगी आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पानीपत के अलावा सोनीपत और करनाल से भी गाड़िया मंगाई गई है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।