Home » तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत
हरियाणा

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत

फरीदाबाद। फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाना एरिया में स्कूटी सवार दो युवकों की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम और जीसान के रूप में हुई। जीसान डिलीवरी बॉय का काम करता था। वीरवार सुबह जीसान अपने दोस्त के शिवम के साथ सामान डिलीवर करने जा रहा था।

Search

Archives