Home » सीएचसी संचालक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर
हरियाणा

सीएचसी संचालक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूकलां क्षेत्र के गांव ठुईयां में शुक्रवार देर शाम को बाइक सवार बदमाशों ने सीएचसी संचालक प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर युवक रुपये निकलवाने के बहाने में दुकान में घुसे थे और छाती में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण सीएचसी भट्टूकलां में इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना मिलते ही भट्टूकलां और सीआईए पुलिस गांव ठुईयां पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को एक मोटरसाइकिल पर तीन से चार युवक आए। युवक सीएचसी में घुसे और रुपये निकलवाने की बात कही। इस दौरान एक युवक ने संचालक प्रदीप को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और सीएचसी की तरफ भागे। लोगों का आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल प्रदीप को उपचार के लिए सीएचसी भट्टूकलां ले जाया गया। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ग्रामीणों के मुताबिक वारदात को देर शाम को अंजाम दिया गया है। सीएचसी संचालक प्रदीप दुकान पर काम कर रहा था। एक मोटरसाइकिल पर चार युवक आए। तीन युवक बाहर खड़े हो गए और एक युवक अंदर आ गया। उसने प्रदीप से कहा कि बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकालने हैं। इसके बाद प्रदीप ने आधार कार्ड देने के लिए कहा तो तीन युवक अंदर आ गए। बताया जा रहा है इस दौरान लैपटॉप छीनने लगे तो एक युवक ने गोली चला दी जो प्रदीप की छाती में लगी।

Search

Archives