सोनीपत। सोनीपत में ओला कैब ड्राइवर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शराब के नशे में दो आरोपितों ने किराये के विवाद में चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपितों ने शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर शव बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
दिल्ली से ओला की टैक्सी बुक कर चालक को बागपत में ले गए। जहां विवाद होने के बाद हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दो आरोपितों ने किराये के विवाद में चालक को गोली मार दी। वारदात के वक्त आरोपितों ने शराब पीने के लिए गाड़ी बागपत के छनौली गांव के खेतों में रुकवाया था। हत्या के बाद वहीं कुएं में चालक का शव फेंक दिया। बाद में दूसरे चालक को बुलाकर कार लेकर बहालगढ़ आ गए। कार को ओमेक्स सिटी की बेसमेंट में खड़ा कर दिया। गाड़ी मालिक जीपीएस लोकेशन के आधार पर वहां पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी थी।
पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार
जीपीएस लोकेशन के आधार पर छानबीन कर बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजन उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर नुरपुर और बागपत के गावं छनौली के रहने वाले प्रशांत उर्फ विशु को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।