रतिया (फतेहाबाद)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसके पति को जेल से छुड़ाने के बदले में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला को पंजाब के झनीर के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत संबंध बनाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी प्रियंका को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जीरो एफआईआर कर संबंधित पंजाब क्षेत्र के थाने को आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।
एक्सीडेंट केस में बंद था पीड़िता का पति
महिला ने पुलिस को शिकायत देते बताया कि उसका पति सितंबर 2023 में एक्सीडेंट केस में पंजाब क्षेत्र की जेल गए थे। इसके बाद उसके पति के करीबी मित्र ने दिसंबर 2023 में उसके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल करने लगा और कहने लगा कि वह उसके पति को जेल से रिहा करवा देगा। इस संदर्भ में उसके साथ संबंध बना ले। महिला ने बताया कि उसकी युवक के साथ बातचीत होने लगी। आरोप है कि वह उसे पंजाब क्षेत्र के झनीर के एक होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ संबंध बनाए।
जेल से बाहर आए पति ने घर से निकाला
महिला ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में उसका पति जेल से बाहर आ गया था, इसके पश्चात उसने उक्त युवक से मिलना बंद कर दिया था। युवक उसका पति का दोस्त होने के कारण घर आने लगा और इस दौरान भी उसने संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।
महिला ने पुलिस को बताया कि गत 17 व 18 मार्च को उक्त युवक के भाई ने उसके पति के फोन पर सारी कॉल डिटेल भेज दी, जिसके पश्चात उसके पति उसके साथ मारपीट कर बाहर निकाल दिया। वहीं, महिला ने इस मामले में अब पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।