Home » कांग्रेस की हरियाणा के लिए 7 गारंटी, महिलाओं को हर माह दो हजार…गरीबों को 100 गज के प्लॉट, जानें घोषणा में और क्या…
हरियाणा

कांग्रेस की हरियाणा के लिए 7 गारंटी, महिलाओं को हर माह दो हजार…गरीबों को 100 गज के प्लॉट, जानें घोषणा में और क्या…

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद ही रोमांचक होने वाला है। मतदाताओं को लुभाने कांग्रेस ने पार्टी की घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और जातिगत सर्वेक्षण सहित कुल 7 गारंटी की घोषणा की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 7 गारंटी की घोषणा की है। इसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के वादे शामिल हैं। इसके अलावा 500 रूपए में एलपीजी सिलेंडर, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए 6000 रूपए पेंशन और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन गारंटी की घोषणा की।

कांग्रेस ने गरीबों को घर बनाने के लिए 100 गज के प्लॉट मुफ्त देने का भी वादा किया है। 3.5 लाख रूपए में दो कमरों का घर देने की भी योजना है। किसानों को ध्यान में रखकर किए गए वादों में कांग्रेस ने कहा है कि वह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देगी और फसल नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा देगी। पार्टी ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रूपए की राशि देने की भी घोषणा की है।