Home » झगड़े में बेटे को बचाने आई मां की हत्या, मरने के बाद भी पीटते रहे, बाइक के चक्कर में हुआ विवाद
हरियाणा

झगड़े में बेटे को बचाने आई मां की हत्या, मरने के बाद भी पीटते रहे, बाइक के चक्कर में हुआ विवाद

रादौर (यमुनानगर)। हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर में बाइक की साइड लगने के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष की ओर से महिलाओं और पुरुषों ने घर में घुसकर युवक को पीटा। बचाव में आई उसकी मां सुमन की लात व घूसों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ पर हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है।

पुलिस शिकायत में जठलाना के सोहन लाल ने बताया उसका बेटा 19 वर्षीय साहिल बिग विग प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करता है। बुधवार सुबह वह दोस्त मोहिन के साथ निकला था। जब वह गांव में ही डेरी के पास पहुंचे तो उनके साथ सचिन, नितिन व गोलू ने मारपीट की। थोड़ी देर बाद सचिन परिवार के रणबीर, जोनी, तीन महिलाओं सहित छह-सात लोगों के साथ घर में घुस आए और साहिल को पकड़ पीटने लगे। बचाव में पत्नी सुमन 41 वर्ष आई तो आरोपितों ने उसे भी लात व मुक्कों से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि कुछ युवाओं के बीच झगड़ा हुआ है। जिसमें ही एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर सुमन को पीटा। जिसमें उसकी मौत हुई। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता लगेगी। फिलहाल हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है।

Search

Archives