भिवानी। हरियाणा के भिवानी में रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एयरफोर्स के जवान और उसकी मां के साथ मारपीट की गई। हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। आरोपियों ने सोने की चैन और घड़ी भी छीन ली और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद व चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जुई कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजगढ़ निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह एयरफोर्स में नौकरी करता है और छुट्टी पर घर आया हुआ था। 13 अप्रैल को वह अपने दोस्त सुनील की भतीजी की शादी में गया था और रात को लेट हो गया। 14 अप्रैल को रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपने अंकित और सुनील रामपुरा के साथ गांव के नजदीक पहुंचा। वहां रास्ते में राजगढ़ निवासी दीवान, ढाब-ढाणी निवासी लालू, बिंदर धीराणा, चालू धिराणा और चार अन्य युवक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में बैठे थे। गाड़ी सड़क के बीच में थी और आने-जाने के लिए रास्ता नहीं था। जब उन्होंने गाड़ी साइड में करने को कही तो दीवान नीचे उतरकर आया और उसके साथ बातचीत करने लग गया। फिर उसकी गाड़ी में सवार सुनील और अंकित के साथ बिंदर और लालू ने मारपीट की।
पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट
मौके से सुनील और अंकित ने उसकी मां संतरा के पास कॉल करके मामले की जानकारी दी तो उसकी मां मौके पर आ गई और उसे अपने साथ घर ले गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वे घर के अंदर पहुंचे तो आरोपित दीवान, बिंदर, लालू और अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा उसके गले से सोने की चैन, उसकी मां के गले से सोने की चैन और घड़ी छीन की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। झगड़े का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी।
घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं, घायलों का उपचार अब आर्मी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में घायल के बयान पर आरोपित दीवान, लालू, बिंदर, चालू और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।