Home » इस मामले में पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हरियाणा

इस मामले में पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हिसार। पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा के खिलाफ हरियाणा के हिसार में मामला दर्ज किया गया है। जोगिंदर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बता दें जोगिंदर ने पाकिसतान के खिलाफ 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर फेंक कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वह हरियाणा में डीएसपी पद पर तैनात हैं।

जोगिंदर शर्मा सहित छह लोगांे के खिलाफ हिसार के आजाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर हिसार में डाबड़ा गांव के पवन नाम के शख्स की सुसाइड के लिए मजबूर करने के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं जोगिंदर का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एएसपी राजेश कुमार मोहन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और एससी-एसटी की धारा जोड़कर केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है। हिसार के आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने पवन के आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Search

Archives