Home » तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, आठ शिक्षक सहित 10 घायल
हरियाणा

तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, आठ शिक्षक सहित 10 घायल

अंबाला (हरियाणा) । साहा-शहजादपुर नेशनल हाईवे पर कड़ासन के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने तेजस पब्लिक स्कूल की पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई। इस हादसे में आठ शिक्षक, एक छात्र और चालक सहित 10 लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान

  • शिक्षक: रीटा रानी, काजल, रंजना, सविता, अदीति, भावना, चनप्रीत, प्रिया
  • छात्र: भाव्यांश (कक्षा पांच)
  • चालक: विनय

राहगीरों ने घायलों को निकाला, अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से रंजना और भावना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Search

Archives