Home » हरियाणा के जींद में भीषण हादसा: रोडवेज बस और क्रूजर में भिड़ंत, 8 लोगों की मौत, 9 घायल
हरियाणा

हरियाणा के जींद में भीषण हादसा: रोडवेज बस और क्रूजर में भिड़ंत, 8 लोगों की मौत, 9 घायल

जींद। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकालीन ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि घायलों को इलाज की सुविधा मिल सके।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास ढुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल जींद पहुंचाया गया। जींद से भिवानी के लिए रोडवेज बस और मुंढाल से जींद की तरफ से आ रही क्रूजर की बीबीपुर के निकट आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास लोगों ने सभी घायलों को अपने-अपने वाहनों के माध्यम से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास तथा अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है। गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जबकि जो मृत हुए हैं, उनके शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। 6 मृतकों की पहचान हो गई है। जबकि दो की पहचान अभी नहीं हुई है।

मृतकों में रवि पुत्र धर्मपाल वासी मदनहेडी उम्र 32 साल, मनोज पुत्र सतबीर वासी मुंढाल उम्र 45 साल, हरदीप पुत्र रामफल वासी मुंढाल उम्र 37 साल, सुखविंदर पुत्र रघुवीर वासी मुंडाल उम्र 30 साल, बिमला वासी भकलाना, संजय पुत्र शीशपाल वासी सीवैण शामिल है।

सीएम मनोहर लाल ने जताया दुख

हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज जींद में भिवानी रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।