कैथल। हरियाणा में युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर उसके साथ साढ़े आठ लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उसे बंधक बनाकर बेलारूस के जंगल में बफेंक दिया गया। आरोपितों ने बेहरमी की हदें पार करते हुए पीड़ित के शरीर पर जलती हुई सिगरेट छोड़ दी। 1 अगस्त को पीड़ित को फोन करके वीजा लगने की जानकारी दी गई थी, जिसकी वैधता 24 सिंतबर तक थी।
उसके शरीर पर जलती हुई सिगरेट तक बुझाई गई और मारपीट की गई। उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया। युवक को अधमरा कर जंगल में ही फेंक दिया गया था। आरोपितों पर मानव तस्करी करने के भी आरोप हैं।
1 अगस्त को दिया गया था वीजा जो 24 सितंबर तक वैध था
गांव खरौदी के रहने वाले सरदार अहमद की शिकायत पर शेरे पंजाब मार्केट पटियाला के रहनेवाले कमलप्रीत मल्होत्रा और उसकी पत्नी अंकिता के विरुद्ध गुहला थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि उसका बेटा मजीद अहमद विदेश जाना चाहता था।
जुलाई 2024 में वह और उसका बेटा आरोपितों के कार्यालय में पटियाला गए थे। दोनों आरोपितों ने कहा कि वे मजीद को जर्मनी भेज देंगे और इसके लिए साढ़े आठ लाख रुपये खर्च आएगा। उसके कागजात भी दे दिए गए थे। एक अगस्त को आरोपितों ने फोन करके कहा कि मजीद का रूस का वीजा आ गया है और वीजा 24 सितंबर तक वैध होगा। इस दौरान वे रूस से जर्मनी भेज देंगे।
वीजा देखने के बाद आरोपितों को चार लाख रुपये दे दिए थे। 12 अगस्त को मजीद को दिल्ली से रूस भेज दिया गया। 18 अगस्त तक बेटे के साथ फोन पर बात होती थी, लेकिन उसके बाद फोन बंद हो गया था। उसने आरोपितों से संपर्क किया तो वे कहने लगे कि मजीद ठीक है और जल्द ही उसे जर्मनी भेज दिया जाएगा।
आरोपितों ने अपने फोन से करवाई बात
आरोपितों ने 29 अगस्त को अपने फोन से मजीद की उसके साथ बात करवाई थी। बेटे ने बताया कि उसे जर्मनी पहुंचा दिया गया है। इसके बाद आरोपितों ने साढ़े चार लाख रुपये ले लिए थे। कई दिन बीत जाने के बाद भी मजीद को कोई फोन नहीं आया तो उसने आरोपितों से संपर्क किया।
उसके 700 डॉलर भी छीन लिए गए। जंगल से जा रहे कुछ लोगों ने मजीद को संभाला और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद 20 सितंबर को मजीद को बेलारूस से वापस भारत बुलाया गया। आरोपित विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी का काम करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।