Home » नूंह में हालात सामान्य: इंटरनेट सेवा हुई बहाल, बाजारों में लौटी रौनकता
उत्तर प्रदेश हरियाणा

नूंह में हालात सामान्य: इंटरनेट सेवा हुई बहाल, बाजारों में लौटी रौनकता

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में हिंसा के 13 दिन बाद अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। हालांकि प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी, जिससे किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके। साथ ही आज और कल लोगों को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कफ्र्यू में और ढील दी गई है।

बता दें हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। क्षेत्र में फैले तनाव को देखते हुए पहले 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद करने का फैसला किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 13 अगस्त तक कर दिया गया था। वहीं हालात सामान्य होने के बाद 13 अगस्त रात 12 बजे के बाद जिले के सभी इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।

0 स्कूल, काॅलेज भी प्रारंभ
हिंसा के दौरान स्कूल, काॅलेज और कोचिंग सेंटरों को बंद कर दिया गया था अब पुनः इन सेंटरों को खोल दिया गया है। बस सेवा भी चालू कर दिया गया है। इससे लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल गया है। अब नूंह के बाजारों में भी रौनकता लौट रही है। कफ्र्यू में ढील मिलने के बाद अब लोग बिना डर के अपने घरों से निकल रहे हैं और अपनी जरूरत के सामानों को खरीद रहे हैं।