Home » नर्स की हत्या : चाकू से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, पिता बोले बेटी को पति और देवर ने मारा
हरियाणा

नर्स की हत्या : चाकू से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, पिता बोले बेटी को पति और देवर ने मारा

फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक नर्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक महिला के पिता का आरोप है कि बेटी के पति और देवर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ढाई साल से किराए पर रहती थी प्रियंका

होडल गढ़ी पट्टी के रहने वाले तोताराम ने बताया कि उसकी बेटी की शादी भिड़ूकी के रहने वाले लख्मीचंद के साथ हुई थी। बेटी प्रियंका नर्स थी। वह पिछले ढाई साल से विष्णु कॉलोनी में किराए पर रहती थी। प्रियंका और लख्मीचंद के बीच कुछ समय से मतभेद चल रहे थे। उनके दोनों बच्चे भी फिलहाल ननिहाल होडल गढ़ी पट्टी में हैं।

पिता तोताराम ने पुलिस को दी सूचना

मृतका के पिता तोताराम ने पुलिस को बताया गया कि बुधवार को प्रियंका का सुबह 11 बजे से ही मोबाइल फोन बंद था। जब रात तक भी संपर्क नहीं हुआ तो वह होडल से चलकर बल्लभगढ़ आ गए। तोताराम ने प्रियंका के लापता होने के बारे में थाना आदर्श नगर पुलिस को सूचना दे दी।

Search

Archives