हरियाणा। ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह भी कहा कि बृजभूषण नहीं चाहते कि वह ओलंपिक में पदक जीते। इसके लिए वह अपनी टीम के साथ मिलकर उन्हें डोप में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। वह डोप टेस्ट देने के बाद ही पटियाला में ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ट्रायल में उतरी थीं।
बृजभूषण शरण के इशारे पर इस तरह की साजिश की जा रही है। जब वह ट्रायल के लिए पहुंचीं तो चयन समिति ने कहा कि 53 किलोग्राम भार में ट्रायल नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने 50 किलोग्राम भार में अपनी तैयारी शुरू कर दी। मगर लंबे इंतजार के बाद भी चयन कमेटी के सदस्य नहीं पहुंचे जिससे पहलवान परेशान हो गए थे।
वह खुद भी दो भार वर्ग में ट्रायल की तैयारी कर रहीं थीं। इस पर वह कमेटी के सदस्यों के पास ट्रायल में देरी की शिकायत लेकर गईं तो उन पर हंगामा करने का आरोप लगा डाला। 53 किलो भार में चौथे नंबर पर रहने के साथ ही वह 50 किलो भार में ओलंपिक क्वालीफाई कर पाई हैं। अब उन्हें डर है कि बृजभूषण शरण और उनकी टीम उन्हें डोप टेस्ट में फंसाकर ओलंपिक में जाने से रोक सकती है।
मानसिक परेशानी से हारे बजरंग
पहलवान विनेश ने ओलंपियन पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया की ट्रायल में हार पर कहा कि वह डेढ़ साल से मानसिक रूप से परेशान रहे। कुश्ती पर पूरा ध्यान नहीं दे पाए जिसके चलते जीत दर्ज नहीं कर सके। मामला अब अदालत में है। केंद्र सरकार से अपील है कि फैसला जल्द होना चाहिए जिससे पहलवान कुश्ती पर ध्यान दे सकें।