Home » स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी, रूम की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग, पकड़ी गईं 10 लड़कियां
हरियाणा

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी, रूम की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग, पकड़ी गईं 10 लड़कियां

करनाल। सुपरमॉल में चल रहे दो स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की है। इन सेंटरों में गलत काम होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान 10 युवतियां और 3 युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। प्रशासन ने पहले ही भवन मालिकों को चेतावनी दी थी कि वे अपने भवन इन सेंटरों को किराए पर न दें।

इन दोनों में गलत कार्य होने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद डीएसपी नायब सिंह और एसएचओ श्रीभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों सेंटर पर एक साथ छापामारी की। छापामारी होते ही सुपर मॉल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मॉल के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी और स्पा सेंटर के अंदर जाकर तलाशी लेने पर दोनों सेंटर से 10 युवतियां व तीन युवक मिले और कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई।

Search

Archives