Home » कई स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, इलाके में मचा हड़कंप, 3 युवक व एक महिला हिरासत में
हरियाणा

कई स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, इलाके में मचा हड़कंप, 3 युवक व एक महिला हिरासत में

हरियाणा। हरियाणा के कैथल में स्पा सेंटरों और होटलों में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने छापेमारी की। कई स्पा सेंटरों पर महिला थाना और सिटी थाना टीम ने रेड की और कैमरों व रजिस्टर की जांच की। इस कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुछ युवक-युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि पुलिस की इस छापामारी से स्पा सेंटरों काफी कैफे व होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। इन कैफे के बाहर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

 

Search

Archives