Home » स्पा सेंटर में अचानक पहुंच गई पुलिस, मालिक का फोन आया बंद, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
हरियाणा

स्पा सेंटर में अचानक पहुंच गई पुलिस, मालिक का फोन आया बंद, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

जींद। हरियाणा के जींद जिले के नए बस स्टैंड के सामने बने स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की गई। हालांकि पुलिस को स्पा सेंटर पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन जांच के दौरान मालिक का मोबाइल फोन बंद आया। अब मालिक से दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

पुलिस का दावा है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए धर्मशालाओं व होटलों की जांच की जा रही है कि यहां कोई संदिग्ध न रुका हो। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वे अपने थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चला रहे हैं। यह सामान्य जांच थी और यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

हिसार में होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा

एक दूसरी खबर की बात करें तो हिसार जिले में हाल ही में एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ था। दरअसल, हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट में एक सिनेमा के नजदीक द रेडवुड होटल में देह व्यापार (सेक्स रैकेट) का धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच की और होटल संचालक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपित की दिल्ली में एक महिला से जान पहचान हुई थी। इसके बाद आरोपित ने वहां पर अपने संपर्क बनाकर चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला को हिसार स्थित अपने होटल पर लेकर आया था।

Search

Archives