पंचकूला। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी) को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। बता दें कि इस भीषण हादसे को लेकर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना उस समय हुई जब इआरवी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह, बलजिंदर सिंह और एसपीओ सतबीर सिंह सेक्टर-21, पंचकूला में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक टोल प्लाजा पिंजौर से ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए तेज रफ्तार में जीरकपुर की ओर भाग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने स्पीड और तेज कर दी। जैसे ही पुलिस ने सेक्टर-20 फ्लाईओवर के पास ट्रक को रोकने का इशारा किया, चालक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस की गाड़ी कई बार पलट गई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। घायलों को सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।