Home » रिश्ते हुए तार-तार : 8 साल की बच्ची के साथ ताऊ के लड़के ने ही किया दुष्कर्म, तनाव का माहौल
हरियाणा

रिश्ते हुए तार-तार : 8 साल की बच्ची के साथ ताऊ के लड़के ने ही किया दुष्कर्म, तनाव का माहौल

रोहतक। रोहतक में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का दुखद मामला सामने आया है। आरोपी ताऊ का बेटा है जो बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बाद आपस में दोनों परिवार के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया।

सदर थाना प्रभारी ट्रेनी डीएसपी ऋषभ सोढ़ी व डीएसपी गुलाब से मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

मामले में बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को काबू कर मामले का राजफाश किया जाएगा।

Search

Archives