हिसार (हरियाणा) । हिसार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवक की मौत हो गई। हादसा हरिकोट गांव के पास एक मोड़ पर हुआ, जब तेज़ रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। चारों युवक एक दोस्त की शादी में शामिल होने मंगाली गांव जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, मृतकों की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच थी और वे सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ते थे।
ग्रामीणों की मदद से चारों युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले भी इसी जगह पर हादसा हुआ था, उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।