Home » होटल में छात्र-छात्राओं को घंटे के हिसाब से दिए जा रहे थे रूम, मंत्री महिपाल ढांडा ने लिया एक्शन
हरियाणा

होटल में छात्र-छात्राओं को घंटे के हिसाब से दिए जा रहे थे रूम, मंत्री महिपाल ढांडा ने लिया एक्शन

जींद। जींद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में होटल में अनैतिक कार्यों को पुलिस संरक्षण देने की शिकायत सामने आई। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए टर्मिनेट करने की चेतावनी दी। पूरे चौकी स्टाफ के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए। श्रम विभाग के खिलाफ भी शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

डीआरडीए के सभागार में वीरवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाधान के लिए 21 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 12 शिकायतों का समाधान किया गया और बाकी शिकायतों को लंबित रखा गया।

नरवाना रोड पर होटल में हो रहे अनैतिक कार्य में पुलिस का संरक्षण होने के स्थानीय लोगों के आरोप पर शिक्षा मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी फटकार लगाते हुए टर्मिनेट करने की चेतावनी दी।

चौकी के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

एसपी को इस मामले में पूरे चौकी स्टाफ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही चौकी इंचार्ज की फाइल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे चौकी इंचार्ज के टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे। वहीं, पुरानी काठ मंडी निवासी विजय जांगड़ा की कन्यादान की राशि जारी ना करने और लेबर कापी ब्लाक करने की शिकायत पर मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई।

Search

Archives