Home » सात माह पहले सिंगापुर गया था युवक, समुद्र किनारे मिला शव, परिवार ने भारत सरकार से की ये मांग
हरियाणा

सात माह पहले सिंगापुर गया था युवक, समुद्र किनारे मिला शव, परिवार ने भारत सरकार से की ये मांग

करनाल। सिंगापुर के समुद्र तट पर हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव के 23 वर्षीय मनीष का शव मिला है। उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सिंगापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने सरकार से मनीष के शव को भारत लाने की मांग की है। युवक करीब सात महीने से सिंगापुर में था।

बताया जा रहा है कि दो कनाल जमीन बेचकर सात माह पहले करीब 15 लाख रुपये में मनीष को सिंगापुर भेजा गया था। मनीष के परिजन बलकार ने बताया कि मनीष के परिवार के उसका बुजुर्ग पिता भीम, उसकी मां सुमन, छोटी बहन व छोटा भाई है। मनीष वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था। अब एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। करीब सवा लाख रुपये वह घर भेज चुका था। मनीष सिंगापुर में मरीना बे में अपने दोस्त शाहबाद के संजू के साथ रहता था।

दोस्त ने दी स्वजन को मौत की सूचना

परिजन बलकार ने बताया कि मनीष के दोस्त संजू ने स्वजन को फोन कर सूचना दी कि 12 अप्रैल की शाम को मनीष कमरे से बाहर गया था। उसने कहा था कि वह घर बात कर रहा है। कई घंटे बाद मनीष कमरे पर नहीं आया तो उसने उसकी तलाश आस पास के क्षेत्र में की। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद 13 अप्रैल को सिंगापुर पुलिस ने उसे सूचना दी की समुद्र किनारे एक शव मिला है। संजू के अनुसार जहां उसका शव मिला है, वह जगह उसके कमरे से काफी दूर है। वहां जाने पर करीब 50 मिनट लगते है।

Search

Archives