रोहतक। जींद रोड स्थित बालक नाथ डेरे के पास पेट्रोल की कैनी में आग लग गई। आग लगने के कारण वहां बैठे तीन लोग झुलस गए। तीनों को राहगीरों की मदद से पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का उपचार जारी है।
वहीं, आग लगने की सूचना राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दरअसल सोमवार की शाम को माता दरवाजा निवासी देशराज, गढ़ी मुहल्ला निवासी महेंद्र व संजय तीनों कबाड़ी की दुकान पर बैठे थे। वहीं पेट्रोल की कैनी रखी हुई थी। इनमें से एक ने बीड़ी सुलगाई, इसी दौरान अचानक कैनी में अचानक आग लग गई और वहां बैठे तीनों लोग आग की चपेट में आ गए। तीनों का उपचार पीजीआई के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।