Home » युवती के साथ नहीं हुआ था गैंगरेप और न ही हुई थी हत्या, फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
हरियाणा

युवती के साथ नहीं हुआ था गैंगरेप और न ही हुई थी हत्या, फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

हिसार। हरियाणा के हिसार में बालसमंद नहर में मिली युवती की लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार युवती के साथ कोई सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ था और न ही उसकी हत्या की गई थी। पानी में डूबने से युवती की मौत हुई थी। पुलिस अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

बालसमंद नहर में करीब चार महीने पहले 20 साल की युवती का शव मिला था। मृतका के परिजनों ने उसके साथ रहने वाले युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंकने के आरोप लगाए थे। मामला कई दिनों तक उछला था। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद विसरा और अन्य सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजे थे। सैंपलों की रिपोर्ट अब आ चुकी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि युवती के साथ कोई सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ और न ही उसकी हत्या की गई थी। पानी में डूबने से युवती की मौत हुई थी। पुलिस अब रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। शव 9 नवंबर 2024 में मिला था।

Search

Archives