कैथल। हरियाणा के कैथल में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उससे जबरन वेश्यावृत्ति करवाने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर लोगों से पैसे भी वसूले। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि कैसे आरोपितों ने उसको झांझे में लेकर इस दलदल में ढकेल दिया था। अदालत ने आरोपित प्रदीप का एक दिन का व दूसरे आरोपित बलिंद्र का दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया था।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि आरोपित प्रदीप से रिमांड के दौरान कुछ नकदी बरामद कर ली गई है। वहीं, दूसरे आरोपित बलिंद्र से रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रदीप को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल में भेज दिया। वहीं, बलिंद्र का सोमवार को रिमांड पूरा होगा।
नाबालिग से देह व्यापार करवाते थे आरोपी
बता दें कि एक शहर निवासी एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को शिकायत में बताया कि एक दिन वह जवाहर पार्क कैथल में बैठी थी। इस दौरान उसके पास बलिंद्र आया। उसको अपनी बातों में लेकर उसे काम दिलवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया।
आरोपित उसे करनाल रोड स्थित एक होटल में ले गया। आरोपित बलिंद्र व उसके दोस्त प्रदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित उससे देह व्यापार करवाते थे और फिर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे भी वसूलते थे।
नौकरी के नाम पर गुरुग्राम के फ्लैट में युवती से दुष्कर्म
एक खबर की बात करें तो पानीपत की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक आरोपित ने गुरुग्राम में अपने फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने पहले उसे चाय पिलाई। वह लघुशंका के लिए शौचालय गई, तो आरोपित पीछे चला गया।