सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में झमाझम बारिश होने से कई अंडरपास पानी से भर गए। उधर शहर के मुख्य अंडरपास में इतना पानी भर गया कि वह स्विंमिंग पूल बन गया। इस दौरान एक कार पानी में फंस गई। किसी तरह लोगों ने कार को बाहर निकाला और चालक की जान बचाई।
बुधवार अलसुबह शुरू हुई वर्षा ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। वहीं, शहर का मुख्य अंडरपास स्विमिंग पूल बन गया। यहां सुबह एक कार पानी मे फंस गईं। इस दौरान कार सवार बाल-बाल बचा।
लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला
आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार को पानी से बाहर निकाला। जिसके बाद निगम ने बैरिकेडिंग करवा कर रास्ता बंद किया।
अंडरपास में भरा 12 फुट पानी
बताया गया कि शनि मंदिर अंडरपास में 12 फुट के करीब पानी भरा है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य अंडरपास के अलावा शहर के अन्य अंडरपास का भी यही हाल है।
उपायुक्त ने लिया जायजा
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार शहर का जायजा लेने निकले हैं। शनि मंदिर अंडरब्रिज के पास लगे पंप ऑपरेटर का वेतन काटने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, गुरुग्राम में भी तेज बारिश होने से कई स्थानों पर भारी जलभराव हुआ है। सड़कों पर जलभराव होने से वाहनों के पहिए भी थम गए। वर्षा होने के बाद गांव नरसिंहपुर स्थित एक हाईवे की सर्विस लाइन पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिसके चलते खेत की डोला से लेकर राजीव चौक तक करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया।