Home » नकली सोना देकर युवती ले गई असली सिक्के, दूसरी दुकान पर पहुंची तो खुली पोल
हरियाणा

नकली सोना देकर युवती ले गई असली सिक्के, दूसरी दुकान पर पहुंची तो खुली पोल

यमुनानगर। यमुनानगर में ज्वैलर्स को नकली सोना देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली से आए दो युवतियों और एक युवक ने कई ज्वैलर्स को ठगा है। उन्हें हॉलमार्क लगा नकली सोना देकर असली सोना ठग लिया गया। गिरोह में शामिल एक युवती एक ही ज्वेलर की दूसरी दुकान पर पहुंच गई। जहां युवती को पकड़ लिया गया है, लेकिन उसके साथी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित युवती की पहचान दिल्ली के नांगलोई निवासी 21 वर्षीय सपनदीप कौर के रूप में हुई। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से दो युवक व दो युवतियां तीन दिन पहले यहां यमुनानगर पहुंचे। यह सभी तय योजना के अनुसार अलग-अलग दुकानें पर पहुंचे। आरोपित सपनदीप कौर शनिवार को जेलम ज्वैलर्स पर पहुंची। जहां उसने दुकान के मालिक सुभाष चंद्र से सोने के सिक्के खरीदने के बारे में बात की। उनसे दो-दो ग्राम के सिक्के लिए जिसके बदले में उसने अपने टॉप्स दिखाए। इन पर हॉलमार्क लगा हुआ था।

उसने दुकान मालिक के पास टॉप्स रखे और कहा कि इनके क्या दाम लगेंगे। टॉप्स का वजन कर तय हुआ कि ज्वेलर को उसे पांच हजार रुपये और देने होंगे। जिस पर सपनदीप कौर तय योजना के अनुसार, उससे दो-दो ग्राम के चार सोने के सिक्के लेकर चली गई और टॉप्स का बिल अगले दिन देने की बात कही।

दूसरी दुकान पर पहुंची तो खुला मामला

आरोपित समनदीप कौर यहां से सिक्के लेकर चली गई। वह शहर में घूमती रही। इसके बाद वह फव्वारा चौक स्थित आशीर्वाद ज्वैलर्स पर पहुंच गई। वहां पर भी उसने इसी तरह से टॉप्स दिखाए और सिक्के खरीदे। जेलम व आशीर्वाद ज्वैलर्स दोनों के मालिक एक ही हैं।

मालिक के पास उनकी दुकान पर कार्य करने वाले नौकर ने कॉल की और इस बारे में बताया तो उन्होंने सीसीटीवी से देखा जिसमें पता लगा कि यही युवती पहले उनकी दुकान पर भी आ चुकी है। जिसके बाद उनकी एसोसिएशन में बात फैली तो पता लगा कि इसी तरह से युवती कई ज्वेलरों को ठग चुकी है।

सुभाष चंद्र अन्य ज्वेलरों को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे और युवती को पकड़ लिया। उसके टॉप्स की जांच कराई तो वह नकली थे। उससे ठगे गए सिक्के मांगे तो उसने अपने दोस्तों के पास होने की बात कही। जब उन्हें मोबाइल पर कॉल की तो उनके नंबर बंद आए।

Search

Archives