सोनीपत। सोनीपत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोनीपत के अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जम्मू से चलकर अजमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 12414 पूजा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया कि ट्रेन मंगलवार की रात को करीब 2ः35 बजे तक सांदल कलां व सोनीपत स्टेशन के बीच पहुंची तो एक युवक घुटनों में सिर देकर पटरी पर बैठा था। हॉर्न बजाने के बाद भी वह नहीं उठा।
मृतक की उम्र करीब 35 साल
जीआरपी से जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। चेहरा कुचल जाने से पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतक के शरीर पर काले रंग का पठानी कुर्ता व पायजामा मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।