फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर-6 स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में पेंट का पाउडर बनता है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर-छह स्थित फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फैक्ट्री में पेंट का पाउडर बनाने का कार्य किया जाता है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी पहुंच चुकी है। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं सका है। फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।