Home » निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे तीन कामगार, एक की मौत, दो घायल
देश हरियाणा

निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे तीन कामगार, एक की मौत, दो घायल

सोनीपत। शहर के सेक्टर-14 में निर्माणधीन इमारत में लकड़ी का शेड टूटने से मामा-भांजा और साथी मजदूर गिर गए। हादसे में भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा और साथी श्रमिक घायल हो गए है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झारखंड के हजारी बाग के रहने वाले आसिफ अंसारी (27) अपने मामा मुस्ताक और साथी जितेंद्र के साथ सेक्टर-14 में मकान नंबर-1082 में निर्माण कार्य कर रहे थे। तीनों लकड़ी का शेड बनाकर तीसरी मंजिल पर पलास्टर का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी का शेड टूट गया। इसके चलते तीनों नीचे गिर गए। आसपास के लोगों ने तीनों को संभाला। गंभीर चोट लगने से आसिफ अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मामा मुस्ताक और साथी श्रमिक जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जबकि मृतक आसिफ का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचाया। मामले की सूचना स्वजनों को दी गई है। जांच अधिकारी अजीत का कहना है कि स्वजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।